अनादरा। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर करोड़ीध्वज सूर्य भगवान मंदिर कोठार अनादरा में गुरुपूर्णिमा का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर भक्तों द्वारा महंत श्रीरामशरण दासजी महाराज का माल्यार्पण व शॉल ओढ़ाकर आशीर्वाद प्राप्त किया गया।
इस अवसर पर अनादरा पुलिस थाने में नवपदस्थापित प्रथम महिला थानेदार गीता सिंह का भी अनादरा सरपंच गुलाब कंवर शक्तावत द्वारा साफा व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
करोडीध्वज मंदिर ट्रस्ट द्वारा आगंतुक मेहमानों का साफा और माला पहनाकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सोलंकी, अरविंद कुमार वैष्णव, रावत सिंह चौहान, आत्माराम वैष्णव, भूराराम सुथार, एडवोकेट उदय सिंह सोलंकी, पूर्व उपसरपंच राजेंद्र सिंह, हनुमान प्रसाद, दिनेश वैष्णव, अखिलेश यादव, हेड कांस्टेबल सकाराम मीणा, ओम अग्रवाल प्रभुलाल लखारा, सरदार सिंह, अर्जुन दास, किशोर लखारा, वली खान, उमा सुथार सहित बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद थे। इस अवसर पर भक्तों के लिए प्रसादी की व्यवस्था भी की गई।