कालन्द्री। नवनिर्वाचित प्रधान हसमुख मेघवाल ने वलदरा, सरतरा एवं सिलोईया गांव में जनसम्पर्क कर पंचायतीराज चुनाव में भारी मतो से जीत विजय दिलवाने पर मतदाताओं का आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
चुनाव जीतकर व प्रधान बनकर हसमुख मेघवाल के प्रथम बार वलदरा आगमन पर हनुमानजी मंदिर सभागार में ग्रामीणों ने माला व साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस दौरान जिला परिषद सदस्य मधु मेघवाल का भी भव्य स्वागत किया गया।
इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता गंगासिंह राठौड,मंडल महामंत्री छगनलाल पुरोहित फाचरीया,उपाध्यक्ष भंवर माली,उत्तमसिंह देवड़ा तंवरी आदि का अतिथ्य रहा।
इस दौरान अम्बादान, मंगलसिंह चारण, फतेहदान चारण ,ओकदान, बलवंतदान, गीरीश देवासी, एडवोकेट नरेन्द्रसिंह आशिया, सुरेश पुरोहित ,चुन्नीलाल घांची, मंछाराम माली, प्रकाश वैष्णव ,छौगालाल घांची,भीमाराम मेघवाल ,शुभकरण चारण, जीवनसिंह,गजेन्द्र सिंह, मंछाराम रावल, फुसाराम मेघवाल, बाबुलाल काबावत आदि मौजूद रहे।
वलदरा रामदेवजी मंदिर में मेघवाल समाज द्वारा नवनिर्वाचित प्रधान हसमुख मेघवाल का भव्य स्वागत किया गया।
सरतरा मामाजी मंदिर में ग्रामीणों ने प्रधान हसमुख मेघवाल का भव्य स्वागत किया। इस दौरान हरीसिंह, राजेन्द्र पुरोहित, समेलाराम देवासी, रामसिंह, भुवनेश्वर वैष्णव आदि मौजूद रहे। बाण माता मंदिर में मेघवाल समाज सरतरा द्वारा प्रधान हसमुख मेघवाल व जिला परिषद सदस्य मधु मेघवाल का भव्य स्वागत किया। स्वागत समारोह का मंच संचालन सुरेश जुगनू वलदरा ने किया। इस दौरान लीलाराम मेघवाल ,खुमाराम मेघवाल ,वीराराम मेघवाल, वीसाराम ,दिनेश मेघवाल आदि मौजूद रहे।
सिलोईया बस स्टैंड पर ग्रामीणों ने माला व साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया।
इस दौरान ओटाराम चौधरी,करणसिंह देवडा, मंगलसिह राजपुरोहित , जब्बरसिंह,भवानीसिंह,उम्मेदराम भील, लादुराम राजपुरोहित आदि मौजूद रहे।तत्पश्चात राजपुरोहित दीपाराम केसाराम उदेश के आवास पर सिरोही प्रधान हसमुख मेघवाल व मधु मेघवाल का भव्य स्वागत कर अल्पाहार की व्यवस्था की गई। इस दौरान चुनाव प्रचार में शानदार कार्य करने पर मंगलसिंह राजपुरोहित सिलोईया व ओटाराम चौधरी का प्रधान हसमुख मेघवाल व अन्य पदाधिकारीयो ने माला व साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया।
साथ ही बाणेश्वरी माता के दर्शन कर ग्रामीणो से मुलाकात की। इस दौरान मंडल अध्यक्ष हिदाराम माली,फुंगणी सरपंच नैनसिंह राजपुरोहित ,सुरेश देवासी, आकुनानाथु देवासी हिम्मतसिह झाला भलाराम देवासी ,दौलाराम राजपुरोहित ,आदि मौजुद रहे।
इस दौरान प्रधान हसमुख मेघवाल ने मतदाताओ का आभार व्यक्त करते हुए कहा की क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना ही मेरा लक्ष्य और ध्येय है और आप सभी को साथ लेकर हम क्षेत्र के विकास के लिए दिन-रात काम करेंगे।
कालंद्री से हमारें विशेष संवाददाता सुरेश पुरोहित की खास रिपोर्ट।