मंडार। थानाधिकारी अशोक सिंह ने आज कस्बे के व्यापारियों और आमजन को किया जागरूक। उन्होंने बताया कि हेलमेट बोझ नहीं है, हेलमेट आपकी जिंदगी का रक्षक हैं। मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट जरूर पहने।
उन्होंने कहा कि आप इस कोरोना के समय मास्क का नियमित उपयोग करें। ग्राहक को भी मास्क का उपयोग करने के लिए कहे। स्वंय भी नशे से दूर रहे, अपने परिवार को भी नशे से बचाए। कही भी गलत गतिविधि चल रही है तो पुलिस को सूचित करें।
पुलिस आमजन के लिए ही है, पुलिस के साथी बने। पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर हैं। थानाधिकारी की अपील का आमजन में काफ़ी अच्छा प्रभाव पड़ा हैं। व्यापारियों और ग्रामीणो द्वारा थानाधिकारी की इस सुनहरी पहल की खूब-खूब प्रशंसा की जा रही हैं।