कालन्द्री। महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष व कालन्द्री की पूर्व सरपंच हेमलता शर्मा ने वलदरा गांव के हनुमानजी मंदिर परिसर मे जन सभा कर कांग्रेस जिला परिषद उम्मीदवार हंजा देवी व पंचायत समिति उम्मीदवार प्रदीप कुमार को वोट देने की अपील की।
शर्मा ने कहा वर्तमान विधायक संयम लोढ़ा के नेतृत्व मे सिरोही जिला विकास के नये आयाम स्थापित कर रहा है और लगातार जिले के विकास के लिए लोढ़ा दिलों जान से लगे हुए है। हमें विकास को निरंतर जारी रखने के लिए कडी से कडी को जोड़ना है जिससे क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो सके।
इस दौरान इन्द्रसिंह बालदा, राजेन्द्रसिंह जाखोडा, वणाराम देवासी, गीरीश देवासी, बाकीदान, पूर्व सरपंच भंवरदान, भरतसिंह चारण, प्रवीण घांची, छोगालाल बालदा, भूराराम मेघवाल, दौलतदान, पवन देवासी, दशरतसिंह, प्रकाश समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।
इस दौरान जिलाध्यक्ष शर्मा ने फाचरिया, सरतरा, सिलोईया आदि गांवों में भी जन सम्पर्क कर कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष मे वोट देने की अपील की।