डाक-धवली। रेवदर पंचायत समिति के चुनाव में डाक-धवली सीट पर सबसे ज्यादा 71.24 प्रतिशत मतदान हुआ हैं। इसका सबसे बड़ा कारण इस सीट पर भाजपा-कांग्रेस के अलावा दो दमदार निर्दलीय भी हैं।
चुनाव का परिणाम क्या होगा पता नहीं? मगर मतदान को एवं चुनावी हवा को देखकर लगता है कि कही निर्दलीय उम्मीदवार भाजपा-कांग्रेस की गणित ना बिगाड़ दे।
यहाँ से दो निर्दलीय उम्मीदवार में मंजू देवी देवासी एवं शंकरलाल कोली हैं। वही भाजपा से जेताराम चौधरी एवं कांग्रेस से भूराराम कोली उम्मीदवार हैं। इस सीट पर देवासी एवं कोली समाज के वोट खूब मायने रखते हैं।