
मंडार। पहली बार लगभग 50 ढोल नगाड़ों की धमाकेदार ध्वनि के साथ मंडार होली चौक में ऐतिहासिक होली दहन कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
मंडार सरपंच परबतसिंह ने शुभ मुहूर्त में पूजन किया एवं गांव के वरिष्ठ नागरिकों के साथ मिलकर होलिका दहन कार्यक्रम किया।

गौरतलब है कि कभी गंदगी का अम्बार बने, होली चौक की हालत में अब आमूलचूल परिवर्तन आ गया हैं। अब होली चौक नए नवेले रूप में सज धज कर संवर गया हैं। शानदार हरी घास, रंगीन सीमेंट ब्लॉक की सड़क एवं रात में दूधिया लाईटिंग हर किसी के मन को मोहित कर देती हैं। वह कह ही बैठता है कि काम तो बहुत बढ़िया हुआ हैं।

आज मंडार सरपंच परबतसिंह द्वारा इसी होली चौक में ढोल नगाड़ों के साथ होलिका दहन कार्यक्रम का सार्वजनिक आयोजन किया गया। इसी क्रम में तीन रास्ता पर भी ढोल नगाड़ों के साथ होलिका दहन किया गया।

इस दौरान मंडार विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता मुकेश जीनगर का विद्युत आपूर्ति में अच्छा कार्य करने पर स्वागत किया गया।