
आबूरोड। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने गुरुवार को आबूरोड शहर के विभिन्न कॉलोनियों में जाकर वहां होम क्वारंटाइन हुए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के घर पहुंचकर उनका हाल-चाल जाना।
सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने मरीजों के घरवालों से कहा की वे अनिवार्यत मास्क लगाकर रहे और घर के अन्दर ही रहे। मौहल्ले में मरीज के आसपास रहने वाले लोगों से भी सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार, तहसीलदार आबूरोड रामस्वरूप जौहर, बीसीएमओ डॉ. गौतम मुरारका ने पूछताछ कर जानकारी ली की उन्हें खांसी, सर्दी या बुखार के लक्षण तो नहीं है।

सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने कहा कि कॉलोनियों के रहवासियों से अपील की गई है कि कोरोना के लक्षण होने पर वे उसे छिपाएं नहीं बल्कि तुरंत जाँच कराएं ।