मंडार। एक तरफ जहां पूरा विश्व कोरोना महामारी से जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा हैं। वही कुछ बजरी माफिया, कस्बे के पास स्थित जुआदरा नदी में अवैध खनन कर प्रकृति के साथ बहुत बड़ा खिलवाड़ कर रह रहे हैं। एक तरफ तो प्रकृति पहले से ही नाराज, वही वापस प्राकृतिक संसाधनों से खिलवाड़ किया जा रहा हैं।
गौरतलब है कि इसी नदी में पूर्व में भी बजरी के नियम विरुद्ध खनन से दो मासूम बच्चों की मौत तक हो गई थी। लेकिन ज़िम्मेदार कुम्भकर्ण की नींद सो रहे है, ऐसा नहीं है कि जिम्मेदारो को सूचना नहीं है या सूचना नहीं दी गई। अभी भी समय है, ज़िम्मेदार अपनी ज़िम्मेदारी ईमानदारी से निभाए। बिना किसी रोक टोक के अवैध खनन कर बजरी माफिया बजरी बेच रहे हैं। अल सुबह से देर रात तक बजरी का अवैध खनन होता हैं। सूचना दिए जाने पर भी जिम्मेदार मौके पर नहीं पहुंचे।