पोसीतरा। सिरोही जिले की रेवदर तहसील के पोसीतरा गांव की नदी से रोजाना बजरी का अवैध खनन हो रहा हैं। यहां से बजरी माफ़िया बजरी का अवैध खनन कर उस बजरी को पोसीतरा, पामेरा, सिरोडी, वाण, सनवाडा, असावा, उडवारिया, गुलाबगंज, मालगांव, हाथल, अनादरा, भेरूतारक एवं पावापुरी तक इसका अवैध व्यापार कर रहे हैं।
इस प्रकार से ना केवल राजस्व की हानि हो रही है बल्कि पर्यावरण का भी बंटाधार हो रहा हैं। इस प्रकार के अवैध खनन से पोसीतरा एवं आस पास के गांव में जलस्तर भी काफी गड़बड़ा रहा हैं। ज़िम्मेदार इस संबंध में मौन धारण किये हुए है जिसके कारण पोसीतरा नदी एक प्रकार से बजरी माफियाओं का अड्डा बनी हुई हैं।