सांचौर । आज तारीख 27 फरवरी 2021 को श्री सांवलाजी भगवान मन्दिर के लिए खरीदी गई भूमि को जागृत करने हेतु जागरण एवम हवन यज्ञ का मुहूर्त पण्डित भगीरथ जी व्यास से निकलवाया गया। अध्यक्ष डाया राम के अनुसार श्री सांवलिया जी धाम भूमि के मुख्य द्वार पर लगाये गए गेट का भी आज लोकार्पण किया गया।
इस मौके पर अध्यक्ष डायाराम भाटी, नरेंद्र जी आर आई प्रतापनगर , शंकराजी खारवी , समरता जी प्रतापनगर , भाणाजी वरवना , पिराजी सांचोर , प्रतापजी मेड़ा, जोगाजी सुन्थड़ी, कालाजी जानवी, कृष्ण जी जानवी , वगताजी ड्डूसन, खेमाजी ड्डूसन, सांवला जी डबाल, राजूजी हरियाली, प्रकाशजी मेड़ा , नरपत जी मेड़ा , मोहनजी सांचोर आदि समाजबंधु उपस्थित रहे।
इस दौरान उपस्थित सभी ने घाँची समाज युवा कमेटी के कार्यकर्ताओं को इस पुनीत कार्य के लिए दिया धन्यवाद।