सिरोही। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वी जयंती वर्ष एवं स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में आयोजित ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ कार्यक्रम की शुरूआत शुक्रवार को प्रातः 8 बजे गांधी पार्क से दांडी यात्रा से की गई। यह दांडी यात्रा गांधी पार्क से शहर के विभिन्न स्थलों यथा अंहिसा सर्कल, एसपी बंगले, वाघेला काॅलोनी, सरजावाव दरवाजा, घांचीवाडा, राजमाता धर्मशाला के पास होते हुए अम्बेडकर सर्कल, बस स्टेण्ड, जेल रोड होते हुए पुनः गांधी पार्क पहुंची। इस दांडी यात्रा में समस्त अधिकारीगण एवं गणमान्य लोग सफेद पोशाक पहने दिखाई दिए।
गांधी पार्क में गांधी जी की तस्वीर पर जिला कलक्टर भगवती प्रसाद, जिला पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टांक, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक राजेन्द्र सांखला, अति. जिला कलक्टर गितेश श्रीमालवीय, मुख्य कार्यकारी अधिकारी भागीरथ विश्नोई, उपखंड अधिकारी हंसमुख कुमार एवं अन्य जनों व सदस्यों द्वारा माला पहनाई एवं पुष्प गुच्छ चढाकर श्रद्धांजलि दी गई।
तत्पश्चात संगोष्ठी में आमजन को सम्बोधित करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि कैसे हम गांधी जी के आदर्शों पर चलकर एक राष्ट्र निर्माण की भूमिका में अपना सहयोग कर सकते हैं एवं अहिंसा का मार्ग अपनाने के लिए इंसान में आत्मविश्वास होना चाहिए। महात्मा गांधी के जीवन दर्शन का अध्ययन गहराई से करेंगे तब महात्मा गांधी की बाते समझ में आएंगी।
महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक राजेन्द्र सांखला ने कहा कि महात्मा गांधी जी ने कहा कि मेरा जीवन ही मेरा सब कुछ है। महात्मा गांधी जी ने अपनी एक पुस्तक लिखी है ‘‘ सत्य ही मेरा प्रयोग’’ इस किताब का अध्ययन करना चाहिए। इस पुस्तक में जीवन के बारें में समस्त बाते लिखी है।
कॉलेज व्याख्याता ज्ञान प्रकाश मिश्रा ने कहा कि कैसे वह अहिंसा के मार्ग को अपना सकते हैं एवं गांधी जी ने किस तरीके से अहिंसा के पथ पर आगे बढ़कर भारत को आजादी दिलाई। कॉलेज व्याख्याता नवनीत ने बताया कि दांडी मार्च की शुरुआत कैसे हुई एवं साथ ही दांडी मार्च के दौरान हुई विभिन्न घटनाओं का जिक्र भी किया। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अमर सिंह देवड़ा ने गांधी जी के जीवन पर प्रकाश डाला।
अतिरिक्त जिला कलक्टर गितेश श्रीमालवीय ने बताया कि आज ही आजादी का अमृत महोत्सव क्यो मनाया जा रहा है, इस पर प्रकाश डाला द्वारा एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।
खेल मंत्रालय एवं जिला कलक्टर के निर्देशानुसार आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र से जुड़े समस्त सदस्य एवं युवाओं ने युवा कार्यक्रम ने अपनी सहभागिता दिखाई। मंच का संचालन वरिष्ठ शिक्षक दिलीप शर्मा ने किया तथा महात्मा गांधी के भजन का गायन भी किया गया।
इस कार्यक्रम में उप वन संरक्षक, अति. पुलिस अधीक्षक मिलन कुमार जोहिया , अति मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम खौड, पुलिस उपाधीक्षक मदनसिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ राजेश कुमार, जिला परिवहन अधिकारी नानजीराम गुलसर, खनि अभियन्ता प्रवीण अग्रवाल, नगर परिषद आयुक्त महेन्द्रसिंह, जिला युवा अधिकारी मोहित कुमार, सिरोही ब्लाॅक सह सयोजक जंयतीलाल माली, गणमान्य नागरिक समेत चिकित्सा, शिक्षा, एनसीसी, स्कूली छात्र-छात्राए, स्काउट एवं गाईड, नेहरू युवा केंद्र एवं नगर परिषद ने सहयोग किया। इसी प्रकार उपखंड स्तर पर संबंधित उपखंड अधिकारी द्वारा अपने स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।