कालन्द्री। जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या पांच से कांग्रेस के जिला परिषद उम्मीदवार जगदीश पुरोहित नून ने आकूना, मेरमाण्डवाडा, सनपुर, कुमा मोहब्बत नगर, मड़िया समेत आसपास के गांवों में सघन जनसम्पर्क किया।
इस दौरान जगह-जगह उनका माला और साफा पहनाकर स्वागत किया गया। सेवाभावी व्यक्तित्व से ओतप्रोत जगदीश पुरोहित नून को क्षेत्र के हर गांव में अपार जनसमर्थन देखने को मिल रहा है।
जनसम्पर्क के दौरान मेरमाण्डवाडा में सैकड़ो लोग मौजूद रहे। वरिष्ठ कांग्रेस नेता व मेरमाण्डवाडा सरपंच गुमानसिंह देवडा, ब्लॉक अध्यक्ष किशोर पुरोहित, उगमसिंह, भरत सिलदर, हीरालाल पुरोहित, शिवलाल घांची, प्रकाश आमलारी, नरसाराम पुरोहित, रामाराम चौधरी, सोहनलाल, जेठाराम पुरोहित, खीमसिंह देवडा, कानाराम चौधरी, खुमाराम, पोसाराम देवासी, अशोक हरिजन, कुयाराम, मफ़ाराम मेघवाल, नवाराम, जोगाराम पुरोहित, हीरालाल सिलदर, गणेश पोदरवाल सनपुर, खेताराम माली, छोगालाल, शांतिलाल मेघवाल, गीरीश देवासी, बाकीदान, इन्द्रसिंह देवड़ा, इन्दर टेलर, ईश्वर तंवरी, पप्पुभाई मोदी हिदाराम माली, बाबुलाल घांची समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
कुमा गांव में भी जगदीश पुरोहित नून को मिल रहा भारी जन समर्थन-
सोमवार को जिला परिषद वार्ड नंबर पांच से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार जगदीश पुरोहित का कुमा के ग्रामीणो ने भी स्वागत किया और तन-मन-धन से सहयोग व समर्थन देने का आश्वासन दिया। इस दौरान ग्रामीण नेतीराम देवासी, गीरीश देवासी, इन्द्रसिह देवड़ा, खेतदान चारण, शिवलाल घांची, उकाराम मेघवाल, दिलीप भील आदि मौजूद रहे।
आकूना गांव मे जगदीश पुरोहित नून का किया स्वागत, ग्रामीणो ने एक राय होकर दिया समर्थन
जिला परिषद उम्मीदवार जगदीश पुरोहित नून का सोमवार को आकूना गांव में 36 कौम के लोगो ने भव्य स्वागत कर एक राय होकर एक स्वर में समाजसेवी एवं कांग्रेस उम्मीदवार जगदीश पुरोहित का समर्थन किया। इस दौरान सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।
सनपुर में भी जगदीश भाई पुरोहित का हुआ स्वागत, मिला अपार जन समर्थन
सोमवार को जिला परिषद के वार्ड नंबर पांच के कांग्रेस प्रत्याशी जगदीश भाई पुरोहित नून के सनपुर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया। जगदीश पुरोहित ने बताया की क्षेत्र के विकास के लिए दिन-रात काम करूंगा साथ ही जरूरतमंद लोगो की यथासंभव तत्काल मदद और सहयोग किया जाएगा। इस दौरान खेताराम माली,छोगालाल मेघवाल समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।
मडिया में नाथ समाज ने जगदीश पुरोहित नून का भव्य स्वागत कर दिया समर्थन
सोमवार को काँग्रेस वार्ड नं 5 के जिला परिषद के स्थानीय और समाजसेवी उम्मीदवार जगदीश पुरोहित,नून ने आज मड़िया के नाथ समाज बंधुओं से मुलाकात करके उनकी समस्या जानी और नाथ समाज के बन्धुओं ने उनको साफा और फूल माला पहनाकर अपना पूर्ण समर्थन दिया।
कालंद्री से हमारें विशेष संवाददाता सुरेश पुरोहित की ख़ास रिपोर्ट।