मंडार। कस्बे में भामाशाह परिवार इस कोरोनाकाल में आमजन के सहयोग के लिए आगे आया। मंडार जैन संघ के प्रतिनिधि मंडल द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजेश कुमार को आमजन के उपयोग हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंडार में दो ऑक्सीजन मशीन भेंट की। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को लाभार्थी परिवार श्रीमती बसी बहन उत्तमचंद चौवटिया परिवार द्वारा दो ऑक्सीजन मशीन एवं श्रीमती भागू बेन रंजन कुमार दोशी द्वारा एक ऑक्सीजन मशीन भेंट करने पर उन्होंने जैन संघ मंडार एवं भामाशाह परिवार का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया की कि मंडार जैन संघ द्वारा समय-समय पर जो सेवा का कार्य किया जा रहा है वह काबिले तारीफ है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजेश कुमार एवं डॉक्टर दीपक मेघवाल को दोनों मशीन की देखरेख की जिम्मेदारी सौंपते हुए ऑक्सीजन मशीन आमजन के उपयोग हेतु भेंट की। इसमें से एक ऑक्सीजन मशीन महावीर अस्पताल मंडार में आमजन के उपयोग हेतु भेंट की गई। इस अवसर पर सरपंच परबत सिंह देवड़ा ने भी मंडार जैन संघ का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मंडार जैन संघ से प्रवीण सुराणा, विकास जैन, सामाजिक कार्यकर्ता मफतलाल बुनकर, डॉक्टर दीपक मेघवाल, फजल मोहम्मद, छगन पुरी, खेतसिंह, दिलीप सिंह, कादर बोहरा समेत दर्जनों ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
सरपंच मंडार परबतसिंह द्वारा किया गया स्वागत
मंडार जैन संघ द्वारा कोरोना संक्रमण महामारी बीमारी को देखते हुए मंडार के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं महावीर अस्पताल मंडार में तीन ऑक्सीजन मशीन भेंट करने पर मंडार सरपंच परबत सिंह देवड़ा ने उनका साफ़ा पहनाकर स्वागत किया। सरपंच परबतसिंह ने बताया कि मंडार जैन संघ गांव में हर संभव विकास के कार्यों के लिए योगदान देता रहा हैं। इस दौरान सरपंच परबतसिंह ने ग्राम पंचायत कार्यालय मंडार में जैन संघ के सदस्यों को बुलाकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजेश कुमार की उपस्थिति में उनका आभार व्यक्त किया व साफा पहनाकर स्वागत भी किया गया।