दांतराई। 14 जुलाई को दांतराई मे जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान-जार का सिरोही जिला स्तरीय पत्रकारों का अधिवेशन हुआ।
जिसमे प्रदेश अध्यक्ष हरिवल्लभ मेघवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष के के मिश्रा, जिला अध्यक्ष सुरेश थिंगर ने वरिष्ठ पत्रकार व युवा सामाजिक कार्यकर्ता व अधिवेशन के सफल मंच संचालक सुरेश जुगनू वलदरा को जार का राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बनाने की घोषणा की।
इस दौरान सुरेश जुगनू का माला और साफा पहनाकर स्वागत किया गया। सुरेश पुरोहित जुगनू समाजसेवा व सामाजिक सरोकारो से ओतप्रोत व मिलनसार व्यवहार के धनी है। साथ ही जिला सीएलजी सदस्य व वाईस ऑफ सिरोही ग्रुप के संयोजक है।
इस दौरान रेवदर एसडीएम रामजीभाई, जिला सहसचिव लहेरचंद पुरोहित, भामाशाह वीसाराम, मुकेश समेत सिरोही जिला व रेवदर ब्लॉक के पत्रकार बन्धु मौजूद रहे। इस दौरान पत्रकारो के हितो के संदर्भ मे विस्तार से विचार-विमर्श कर चर्चा की गई