रेवदर। पंचायत समिति चुनाव-2021 के फॉर्म भरने के आज तीसरें दिन जीरावल(20) निर्वाचन क्षेत्र से माधोसिंह जीरावल एवं नागाणी(17) निर्वाचन क्षेत्र से दौलाराम मेघवाल ने अपना नामांकन पत्र, रामजीभाई कलबी- रिटर्निंग अधिकारी(एसडीएम) रेवदर को पेश किया।
जहाँ माधोसिंह जीरावल ने भाजपा के संभावित उम्मीदवार के रूप में तो वही दौलाराम मेघवाल नागाणी ने कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र पेश किया हैं।
इस दौरान नारायण चौधरी जीरावल, भवानी सिंह भटाणा, मोटाराम चौधरी, पुराराम मेघवाल, महेंद्र परमार, दलपत सिंह नागाणी, जसवंत सिंह पामेरा, निमाराम मेघवाल, छोगाराम, दिनेश चौधरी पामेरा, गोकुल देवासी, शिवशंकर जी गुलाबगंज, भरत कुमार, लक्ष्मण गर्ग एवं भलाराम चौधरी सहित कई समर्थक मौजूद थे।