जेतावाड़ा–बाँट। पंचायत समिति रेवदर, चुनाव के नामांकन पत्र भरनें के आज चौथे दिन दानु देवी चौधरी पत्नी भैराराम चौधरी ग्राम पंचायत (बाँट) ने निर्वाचन क्षेत्र संख्या -3 (जेतावाड़ा-बाँट) से कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र रामजीभाई कलबी-रिटर्निंग अधिकारी(एसडीएम) रेवदर को पेश किया।
गौरतलब है कि दानुदेवी चौधरी, ग्राम पंचायत बाँट के युवा कांग्रेस नेता भैराराम चौधरी की पत्नी हैं।
वही सुखी चौधरी पत्नी खेमराज चौधरी ने भी इसी जेतावाड़ा-बाँट(3) सीट से भाजपा के संभावित उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र -रामजीभाई कलबी-रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) रेवदर को पेश किया। गौरतलब है कि सुखी देवी, भाजपा के वरिष्ठ नेता कालूराम चौधरी की पुत्रवधू हैं।
दोनों ही महिला उम्मीदवारों ने बताया कि इस पंचायत समिति चुनाव में मेरे क्षेत्र के सभी मतदाता, हमारे सभी भाई और बहनों का आशीर्वाद हमारें साथ हैं। उन्होंने बताया कि हमारा लक्ष्य है कि हमारें क्षेत्र के किसानों, युवाओं एवं वंचितों के हितार्थ कुछ नया करें।
इस दौरान पाताराम चौधरी, भवानी सिंह भटाणा, नारायण सिंह बीका उपसरपंच जेतावाड़ा, पूर्व सरपंच बाँट एवं वर्तमान सरपंच बाँट के पति ललित कुमार भाट, कालूराम चौधरी, जीवराज चौधरी ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष जेतावाड़ा, विहाराम चौधरी, अध्यक्ष ग्राम सेवा सहकारी समिति बाँट, वरमाण पूर्व सरपंच वगताराम चौधरी, हीरसिंह बीका, वरिष्ठ कांग्रेस नेता जेतावाड़ा, मंडार भाजपा मंडल अध्यक्ष रमेशचंद्र चौधरी, यूथ कांग्रेस मंडल अध्यक्ष मानाराम चौधरी, पूर्व प्रधान पूंजा राम मेघवाल, भुराराम चौधरी कोटड़ा, भैराराम चौधरी, खेमराज चौधरी, गोविन्द चौधरी सहित कई भाजपा एवं कांग्रेस समर्थक मौजूद थे।