जेतावाड़ा। मुट्ठी भर बाजरे के लिए मै दिल्ली सल्तनत खो बैठता-शेरशाह सूरी, यह शब्द शेरशाह सूरी ने गिरी सुमेल युद्ध के बाद कहे थे। जेतावाड़ा ग्राम सेवा सहकारी समिति के सेवानिवृत्त होने वाले व्यवस्थापक नरसी लाल शर्मा गिरी सुमेल के निवासी हैं। पथ दिखाकर हमें लो चले छोड़कर, हाथ मंझधार में लो चले छोड़कर। है बड़ा बेरहम यह विदाई का दिन, आज हमारें अजीज सेवानिवृत्त हो कर, लो चले हमें छोड़कर।
श्री जागेश्वर महादेव की नगरी जेतावाड़ा में आज ग्राम सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापक नरसीलाल शर्मा के सेवानिवृत्त होने पर, सेवानिवृत्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
गौरतलब है कि नरसीलाल शर्मा ने करीब 32 वर्ष की गौरवमयी सेवा पूर्ण की हैं। इनकी प्रथम पोस्टिंग भी इसी श्री जागेश्वर महादेव की नगरी जेतावाड़ा की ही ग्राम सेवा सहकारी समिति में 6 जून 1989 में हुई थी। 6 जून 1989 से लगाकर आज दिनांक तक 31 मार्च 2021 तक करीब 32 वर्ष की सेवा जेतावाड़ा ग्राम सेवा सहकारी समिति में पूर्ण की।
आयोजित कार्यक्रम में जेतावाड़ा ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष जीवाराम चौधरी, सोरडा ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष कालूराम चौधरी, सुपरवाईजर मलसिंह पंवार, बाँट ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष विहाराम चौधरी, मंडार ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष छगनलाल राणा, जेतावाड़ा ठाकुर साहब कीरत सिंह,जेतावाड़ा उपसरपंच नारायण सिंह, मगसिंह, जोयताराम उपाध्यक्ष ग्राम सेवा सहकारी समिति जेतावाड़ा, मलसिंह, पूर्व उपसरपंच भंवरसिंह, हरजीराम, उत्तम चौधरी आदि का कार्यक्रम में आतिथ्य रहा।
आयोजित कार्यक्रम में सेवानिवृत्त हो रहे नरसी लाल शर्मा को अध्यक्ष जीवाराम चौधरी, सहायक नारायण लाल राणा, सेल्समैन रणजीत सिंह, प्रवीण कुमार द्वारा भेंट स्वरूप माँ सरस्वती की तस्वीर एवं भगवद्गीता स्मृति चिह्न के रूप में प्रदान की गई। इस दौरान आये अतिथियों का फूल माला और साफा पहनाकर स्वागत किया गया।
इस दौरान सोरडा, मगरीवाडा, मंडार एवं रायपुर ग्राम सेवा सहकारी समिति द्वारा भी आरओ वॉटर मशीन भेंट की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सोरडा ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष कालूराम चौधरी ने कहा कि वैसे तो हम अपने सेवाकाल में सभी को तो संतुष्ट नहीं कर सकते है लेकिन फिर भी नरसी लाल शर्मा द्वारा एक ही जगह 32 वर्ष की सेवापूर्ण करना वाक़ई एक उपलब्धि हैं। किसी भी सेवा में सेवानिवृत्ति एक अनिवार्य रूप हैं। श्री जागेश्वर महादेव के आशीर्वाद फलस्वरूप इनकी सेवापूर्ण हुई हैं।
इस दौरान जेतावाड़ा समिति अध्यक्ष जीवाराम चौधरी ने भी कहा कि नरसी लाल शर्मा ने बहुत ही अच्छे तरीके से कार्य कर सभी को साथ लेकर सेवापूर्ण की हैं। कार्यक्रम में सुपरवाइजर मलसिंह पंवार ने नरसी लाल शर्मा के सेवानिवृत्ति अवसर पर उनके कार्यकाल पर प्रकाश डाला एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को एवं समिति सदस्यों को सहकारी समिति की कई योजनाओं की जानकारी दी उन्होंने कस्टमर हायरिंग सेंटर की भी जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम के अंत में नरसी लाल शर्मा ने आए सभी अतिथिओ और ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मंच संचालन गोविन्द कुमार मंडार द्वारा किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में व्यवस्थापक थानसिंह इंदा, केसर सिंह देवड़ा, मावाराम, भाग्यवीर सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, हितेश पंचाल, रणजीत सिंह, नारायण लाल, रुडाराम, भटाणा से ललित कुमार पुरोहित, सोनाराम तीरगर, दिनेश कुमार, खंगार राम चौधरी सहित कई ग्रामीण एवं समिति सदस्य मौजूद थे।