जीरावल। जिला प्रभारी मंत्री, खान एवं गौपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया के जीरावल जैन मंदिर आगमन पर जीरावल के सरपंच कांतिलाल कोली, उपसरपंच मगसिंह चौहान एवं वार्ड पंच कंचन देवी रावल आदि जनप्रतिनिधियों द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौपे गए।
- सड़क निर्माण – जिसमें आधी अधूरी पड़ी जीरावल से मलावा सड़क बनाने की मांग रखी यह सड़क पूर्व में कुछ भूमि खातेदारों के आपसी विवाद के कारण अधूरी रह गई थी। अब वर्तमान में आपसी समाधान हो गया है अतः सड़क बनाई जाए।
- ग्राम पंचायत मुख्यालय जीरावल में 33 केवी सब ग्रिड स्टेशन की जल्द स्वीकृति एवं स्थापना के संबंध में भी ज्ञापन सौंपा।
- ग्राम पंचायत मुख्यालय जीरावल में एक नवीन बालिका विद्यालय की स्वीकृति के संबंध में भी ज्ञापन सौंपा। वार्ड पंच कंचन देवी रावल के अनुसार गांव में बालिकाओं हेतु अलग से विद्यालय नहीं होने से बालिका को शिक्षा में परेशानी होती हैं। अतः गांव जीरावल में एक बालिका विद्यालय जरूरी है।
- ग्राम पंचायत जीरावल के सरपंच कांतिलाल कोली और उपसरपंच मगसिंह चौहान के अनुसार जीरावल नला बांध की वर्तमान में जीर्णोद्धार, मरम्मत की बहुत आवश्यकता है साथ ही कंटीली झाड़ियों की सफ़ाई की भी जरूरत हैं। इस बारे में ज्ञापन सौपा गया। इस दौरान जीरावल सरपंच कांतिलाल कोली, उपसरपंच मगसिंह चौहान, वार्ड पंच कंचन देवी रावल, पूर्व वार्ड पंच हेमाराम देवासी, रामजीराम चौधरी सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।
जिला प्रभारी मंत्री, खनन एवं गौपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया का फूल माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया। प्रभारी मंत्री का जीरावल में सरपंच कान्तिलाल कोली, उपसरपंच मगसिंह चौहान, कंचन देवी रावल, बलवंत सिंह देवड़ा हरणी अमरापुरा उपसरपंच, आनंद भाई जोशी रेवदर, मोतिलाल कोली पूर्व सरपंच वासन, अजित भाई चौधरी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य सुरता राम देवासी, मानाराम पुरोहित, मुकेश जोशी, अश्कर खां, फजल मोहम्मद, हेमाराम देवासी, रावताराम चौधरी, मानाराम चौधरी यूथ कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रेवदर, फिरोज सोरडा आदि ने फूल माला एवं साफ़ा पहनाकर स्वागत किया।