सोरडा। खेल प्रेमियों के लिए खुशखबरी, विशेषकर कब्बड्डी खेल के प्रेमियों हेतु। भारत का प्राचीन एवं गांवों की आत्मा में बसने वाला खेल कब्बड्डी। इस कब्बड्डी महाकुंभ का कल 28 जनवरी से शुभारंभ हो रहा हैं।
आयोजक सदस्यों के अनुसार इस शुभारंभ में सोरडा सरपंच लेहरा राम भाट, मंडार सरपंच परबत सिंह देवड़ा, गुंदवाड़ा सरपंच वगता राम चौधरी, ललित कुमार पूर्व सरपंच बांट,रायपुर उपसरपंच एवं किसान नेता सुजान सिंह वडवज, पीथापुरा उपसरपंच कैलाश चौधरी, सवाराम चौधरी अध्यक्ष श्री राजेश्वर विद्या मंदिर मंडार, मावाराम चौधरी अध्यक्ष भारतीय किसान संघ मंडार, मेघाराम चौधरी स्वराज ट्रैक्टर रेवदर, प्रभुराम उपसरपंच सोरडा आदि का आतिथ्य रहेगा।
आयोजित कब्बड्डी प्रतियोगिता में ग्राम पंचायत सोरडा के सभी वार्ड सदस्य एवं समस्त ग्रामवासी सोरडा का पूर्ण सहयोग हैं। यह प्रतियोगिता जय वीर क्लब सोरडा द्वारा बालिका विद्यालय के सामने खेल मैदान में आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता में काफी दमदार टीम भाग ले रही हैं।