कालंद्री। पंचायत समिति एवं जिला परिषद के चुनाव को लेकर गांवों में आजकल ख़ूब रंगत जमी हुई हैं। आज कालंद्री क़स्बे में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों के चुनाव कार्यालय का विधायक संयम लोढ़ा ने उद्घाटन किया।
उदघाटन के अवसर पर लोढा ने कहा कि देश कोरोना की विभीषिका से गुजरा है लेकिन हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कुशल प्रशासन की तारीफ भारत के प्रधानमंत्री ने भी की है।
लोढा ने कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार अपनी कुशलता से काम कर रही है एवं क्षेत्र के विकास के लिए कड़ी से कड़ी जोड़कर कांग्रेस प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जीताना है।
इस दौरान श्रीमती हेमलता शर्मा, जिला अध्यक्ष महिला कांग्रेस, सिरोही,श्रीमती हंजा मेघवाल-पूर्व प्रधान शिवगंज, किशोर पुरोहित-ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस, मण्डवारिया सरपंच प्रतिनिधि प्रतापराम, बरलूट उप सरपंच रतनाराम, पंचायत समिति प्रत्याशी इन्द्रादेवी आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर नटवरसिंह, महेन्द्र सिंह, हाजी नैनूखान, कालूराम चौहान, चम्पत लोहार, शैतान सिंह दहिया, चेनाराम प्रजापत, गोविन्द लखारा, सवाराम प्रजापत, शैतानसिंह राठौड़, गजेन्द्र सिंह, शांति देवी मेघवाल, पूरण कंवर, अंजलि राव, मीना सैन, विक्रम ठाकुर, मंछाराम मेघवाल, कन्हैयालाल मेघवाल, तालिम खान, हस्तीमल हरिजन सहित कई लोग उपस्थित रहे।