कालन्द्री। राष्ट्रीय एकता के लिए केरल (कोच्चि) से कश्मीर तक मोटरसाइकिल से यात्रा पर निकलें युवाओ का सिरोही की देवभूमि पर युवा व्यवसायी ने किया स्वागत एवं मंगलमय यात्रा की दी शुभकामनाएं।

अल्जिन और उसके युवा सहपाठी 24 अगस्त को (कोच्चि) कोचीन – केरल से कश्मीर के लिए बाइक पर प्रवास हेतु जाते समय 10 वें दिन सिरोही पहुंचे जहां इनका केरल में होटल व्यवसायी ईशर (इंदर )राजपुरोहित तंवरी द्वारा स्वागत किया और आगे यात्रा की शुभकामनाए दी।
हमारें विशेष संवाददाता सुरेश पुरोहित की ख़ास रिपोर्ट।