गुंडवाड़ा। ग्राम पंचायत के सरपंच वगताराम चौधरी के अनुसार ग्राम पंचायत क्षेत्र में 45 वर्ष से अधिक आयु के ग्रामीणों का कोविड-19 टीकाकरण किया गया। गौरतलब है कि सरपंच वगताराम चौधरी कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम में बहुत ही बढ़िया काम कर रहे हैं। इनके द्वारा स्वयं गाड़ी में बैठाकर लोगों को लाया गया एवं वैक्सीनेशन करवाया गया।
वही वैक्सिनेशन के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु भी सरपंच वगताराम चौधरी ने गाड़ी में बैठकर माईक से लोगों को जानकारी दी। उन्होंने ग्रामीणों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी भी प्रदान की।
वैक्सीनेशन कार्यक्रम के दौरान उपखंड अधिकारी रामजीभाई कलबी, तहसीलदार जितेंद्र सिंह, मंडार सरकारी अस्पताल डॉक्टर दीपक कुमार, नायब तहसीलदार रामलाल, एएनएम रणिया देवी, मुनेश कुमारी चौधरी, प्रिंसिपल अशोक कुमार शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी रतनसिंह देवड़ा एवं आंगनवाड़ी कार्मिक, आशा सहयोगिनी एवं पंचायत सहायक राहुल खंडेलवाल, गजेंद्र सिंह एवं कई वार्ड पंच आदि का भी सहयोग रहा। गुंदवाड़ा में करीब 635 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया।