मंडार। कस्बे के लीलाधारी महादेव जी की पहाड़ी के पिछले भाग में खोड़ा बाबा मंदिर में आज मेले का आयोजन हुआ। इस दौरान कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए भक्तों को दर्शन कराए गए।
मेले में कस्बे के आस पास के गांवों के लोगों के साथ ही पडौसी राज्य गुजरात से भी लोग मेले में आए। मेले में मणिहारी, नमकीन, मिठाई, प्रसाद, खिलौने, कुल्फ़ी,चाट-पकौड़ी आदि की दुकान भी लगाई गई।
लोगों ने खोड़ा बाबा के मंदिर में दर्शन कर, बारिश की कामना की। वही मेले में लोगों ने नमकीन, मिठाई, कुल्फ़ी, चाट-पकौड़ी आदि का लुत्फ भी उठाया।
सामाजिक कार्यकर्ता करसन पंचाल के अनुसार मेले में लोगों के लिए पीने के पानी आदि की व्यवस्था खोड़ा बाबा मंदिर द्वारा की गई थी। मेले में पुलिस द्वारा व्यवस्था में सहयोग किया गया। मेला शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ।