मंडार। मंडार में अब किराणा की दुकानें दोपहर 2 बजे तक ही खुली रहेगी। मंडार सरपंच परबतसिंह देवड़ा के अनुसार ग्रामीण अपनी आवश्यकता की वस्तुएं 2 बजे से पूर्व खरीद सकते हैं। उन्होंने ग्रामीणों को मास्क का नियमित उपयोग करने, दो गज की दूरी का पालन करने पर जोर दिया। वही कोरोना संक्रमण के दौरान खाद्य वस्तुओं की कालाबाजारी रोकथाम एवं आपूर्ति की सुनिश्चितता करने लिए जिला रसद अधिकारी द्वारा गठित जाॅच दल प्रवर्तन अधिकारी कमल कुमार पंवार एवं विधिक बांट व माप अधिकारी विष्णुदत्त जोशी द्वारा सिरोही नगर परिषद् क्षेत्र में बालाजी शाॅपिंग पोइन्ट, राॅयल शाॅपिंग मार्ट, देव सुपर मार्केट, हरिओम किराना स्टोर इत्यादि किराणा की दुकानों की जांच की गई।
जांच दल द्वारा विक्रेताओं को राज्य सरकार द्वारा जारी कोरोना गाईडलाइन का पालना करने, एम.आर.पी से अधिक मूल्य पर सामग्री विक्रय नही करने, अवधि पार वस्तुओं का बेचान नही करने संबंधी आवश्यक निर्देश दिये गये। जिले में यह अभियान निरन्तर जारी रहेगा, यदि किसी दूकानदार/ विक्रेता द्वारा खाद्य वस्तुओं की कालाबाजारी या एम.आर.पी से अधिक दर पर बेचान किया जाना पाया जाता है, तो उनके विरूद्ध विधिक माप नियम-2011 के तहत कार्यवाही की जायेगी।