देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन 2021 की आवेदन की प्रक्रिया की अंतिम तिथि 16 जनवरी से बढ़ाकर अब 23 जनवरी कर दी गई है। एनटीए द्वारा जारी किए गए पब्लिक नोटिस में बताया कि विद्यार्थियों के हित में देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जेईई-मेन फरवरी के लिए अब तक 8 लाख 70 हजार से अधिक विद्यार्थी आवेदन कर चुके हैं। साथ ही इस साल उत्तर प्रदेश के एकेटीयू एवं मदन मोहन मालवीय विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले इंजीनियरिंग संस्थानों के लिए यूपीएसईई का एग्जाम न होकर जेईई-मेन के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा। ऐसे में इस वर्ष आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाए जाने पर विद्यार्थियों की संख्या 10 लाख के करीब पहुंचने की संभावना है।
आहूजा ने बताया कि जेईई-मेन के आवेदन में हुई त्रुटियों के लिए करेक्शन विंडो 27 से 30 जनवरी के बीच ओपन होगी। पहले में 19 से 21 जनवरी के बीच यह सुविधा दी जानी थी। विद्यार्थी करेक्शन के दौरान खुद की प्रविष्ठियों के साथ-साथ परीक्षा केन्द्रों में भी बदलाव कर सकेंगे। 23 से 26 फरवरी के बीच होने वाली जेईई-मेन परीक्षा के लिए छात्र फरवरी के दूसरे सप्ताह में प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।