अनादरा। कोरोना महामारी के दौरान मानव जाति ने वृक्ष के महत्व को काफ़ी कुछ समझा है कि वृक्ष ही है जो बिना कुछ लिए निःशुल्क ऑक्सीजन देते हैं। वरना कोरोना काल में अस्पतालों में करोड़ो रुपये की ऑक्सीजन खरीदी गई एवं बेची गई थी।
जबकि ये वृक्ष निश्वार्थ भाव से निःशुल्क ऑक्सीजन हमें देते हैं। इसी सोच एवं पर्यावरण संरक्षण के भाव को लेकर अनादरा सरपंच गुलाब कंवर शक्तावत के नेतृत्व में अनादरा ग्राम पंचायत में श्रीलखावत हनुमानजी मंदिर के पास गौचर भूमि पर आज पौधारोपण किया गया।
सरपंच गुलाब कंवर शक्तावत के शब्दों में वृक्ष धरती का श्रृंगार है, वृक्ष के बिना मानव जीवन ही निराधार हैं। उन्होंने ग्रामीणों को ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने की अपील की ताकि ये पौधे बाद में एक बड़े वृक्ष का रूप ले सकें।
आज किए गए पौधारोपण के दौरान ग्रामीणों ने इनकी सुरक्षा एवं सार संभाल की भी शपथ ली। इस दौरान आए बच्चों ने भी पौधारोपण में काफ़ी दिलचस्पी दिखाई। बच्चों ने सहयोग करते हुए आज लगाए गए पोधों की सुरक्षा हेतु कांटो की बाड़े बंदी भी की।
यह दृश्य वाक़ई बड़ा सुकून भरा था कि भावी पीढ़ी के ये बच्चें वृक्ष एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर कितने जागरूक हैं। आज किए गए पौधारोपण के कुछ मिनट बाद ही श्री लखावत हनुमानजी के साथ-साथ भगवान इंद्र भी काफ़ी प्रसन्न दिखे एवं बारिश कर दी। बारिश से लगाये गए पौधों को भी ताजगी मिल गई एवं वातावरण भी सुहाना सा हो गया।
आज किये गए पौधारोपण के दौरान अनादरा सरपंच गुलाब कंवर शक्तावत, अनादरा के पूर्व उपसरपंच राजेन्द्र सिंह, ग्राम विकास अधिकारी लक्ष्मीलाल, वनपाल नवलसिंह, वार्ड पंच अब्दुल वसीम, वली मोहम्मद, किसान संघ के दीपाराम हूण, पंचायत सहायक भुबाराम, किशोर कुमार, रावताराम समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।