मंडार-रेवदर। पंचायतीराज चुनाव में प्रथम चरण में कल 26 अगस्त गुरुवार को रेवदर पंचायत समिति की 21 सीटों के लिए मतदान होगा।
वही रेवदर पंचायत समिति में आने वाली पांच जिला परिषद की सीट पर भी मतदान होगा। इस चुनाव में आप रेवदर पंचायत समिति के नागरिक, योग्य उम्मीदवार को मतदान जरूर करें। ताकि आपके गांव एवं क्षेत्र में विकास हो सकें।
आपके गांव एवं क्षेत्र की आवाज रेवदर पंचायत समिति एवं जिला परिषद में बुलंद हो सकें। आप इस चुनाव में निष्पक्ष होकर, शिक्षित, योग्य, जागरूक एवं सामाजिक समरसता के प्रतीक उम्मीदवार को वोट देवें। बिना किसी प्रलोभन एवं भय के मतदान करें।
मतदान आपका अधिकार इसका उपयोग जरूर करें। आपका एक वोट,आपका,आपके गांव, क्षेत्र का भविष्य निर्धारित करता हैं। इसलिए सही व्यक्ति को मतदान करें, जाति, धर्म, भय, प्रलोभन से हटकर मतदान करें।
गांवों का संगी न्यूज़ आपसे अपील करता है कि कल 26 अगस्त गुरुवार को रेवदर पंचायत समिति के सभी लोकतंत्र के मालिक यानी मतदाता (नागरिक) मतदान जरूर करें।