मंडार। आज गुजरात बॉर्डर पर स्थित चेक पोस्ट का उपखंड अधिकारी रेवदर रामजीभाई कलबी, तहसीलदार रेवदर जितेंद्र सिंह एवं मंडार सरपंच परबतसिंह देवड़ा ने जायजा लिया। उन्होंने वहाँ की सभी व्यवस्थाएं देखी एवं दूसरे प्रदेश से आने वाले प्रवासियों की सम्पूर्ण जानकारी एवं स्वास्थ्य जांच रिपोर्ट पर जोर दिया। साथ ही इस कोरोना काल में स्थापित इस चेक पोस्ट पर तैनात स्टॉफ का उत्साहवर्धन भी किया। उन्होंने मौके पर ज्यादा व्यवस्थाओं हेतु निर्देश भी दिए। इस दौरान नायब तहसीलदार मंडार, आरआई आसूराम, पटवारी छगनपुरी, ग्राम विकास अधिकारी प्रवीण सुथार आदि मौजूद थे।
वही आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार व जिला कार्यक्रम अधिकारी (जिला परिषद) भागीरथ विश्नाई ने गुजरात राज्य से लगती राजस्थान सीमा में स्थित मावल चेकपोस्ट पर जाकर उपलब्ध सुविधा का जायजा लिया। कोरोना से निपटने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन दिन रात एक कर मुस्तैदी से कार्य कर रहा है। जिले में बनाए गये चेक पोस्ट पर 24 घंटे स्टॉफ की तैनातगी की गई है, ताकि अन्य राज्य से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जाँच हो सके।
यहाँ पर अधिकारीयों ने मावल चेक पोस्ट की व्यवस्थाओं को देखा। चेक पोस्ट पर लगातार सेवाएं दे रहे कर्मियों का उत्सावर्धन किया। चेक पोस्ट प्रभारी से जानकारी लेकर उन्हें निर्देश दिए की जाँच में कोई लापरवाही न हो। हर आने वाले व्यक्ति का मोबाईल नंबर और पता अंकित किया जाए, ताकि वह घर जाने के बाद भी निगरानी में रहें।