मंडार। गांवों के लोगों को आखिर क्या चाहिए? यदि बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार,नाली एवं सड़क मिल जाए, तो हो जाए गांवों का उद्धार। यह काम वही कर सकता है जो गांवों का सच्चा संगी हो।
इसी क्रम में ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को नई ऊंचाई देने के अपने संकल्प पर कार्य करते हुए सरपंच परबत सिंह ने गांव के चौक-चौराहों में हाईमास्ट लाइट लगाने का काम शुरू किया हैं।
मंडार में आज तीन बत्ती, बस स्टैंड होली-चौक एवं भीलों की वाव पर हाईमास्ट लाइट के खंभे खड़े किए गए हैं। इन लाइट के शुरू हो जाने पर निःसंदेह गांव के चौक चौरायो पर दूधिया रोशनी की चमक होगी। साथ ही सबसे महत्वपूर्ण लाभ जो होगा वह महिलाओं को होगा, उनकी सुरक्षा सुनिश्चित होगी।
महिला सुरक्षा को देखते हुए यह अति आवश्यक है कि ग्रामीण क्षेत्रों में लाइटिंग की उचित व्यवस्था हो। इन हाई मास्ट लाइट से अब महिलाओं के लिए चौक-चौराहे ज्यादा सुरक्षित हो गये हैं। सुरक्षा के साथ ही छोटी-छोटी आशंकाएं होती हैं। बच्चे घर से बाहर निकलते हैं, कई बार नंगे पैर खेलते हैं। ऐसे में गांवों में सांप और बिच्छू का खतरा भी बना रहता है। अब यह डर कम हो जाएगा।
इस दौरान हाईमास्ट लाइट के खंभे खड़े करने एवं उनकी लाइटिंग फिटिंग करने में हाईमास्ट लाइट के जानकार नीलेश घांची और उनकी टीम ने सहयोग किया। इस दौरान सरपंच परबत सिंह के साथ ग्राम पंचायत मंडार के कई वार्ड पंच भी मौजूद रहे।