मंडार–रेवदर। दिनेश कुमार कोली ने भाजपा के संभावित उम्मीदवार के रूप में मंडार(निर्वाचन क्षेत्र संख्या-5) से अपना नामांकन पत्र पेश किया।
पंचायत समिति चुनाव-2021 के फॉर्म भरने के आज तीसरें दिन मगरीवाड़ा( निर्वाचन क्षेत्र संख्या-7) से प्रभावती देवी पत्नी गणपत लाल जोशी ने भाजपा के संभावित उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र पेश किया।
वही नागाणी(17) निर्वाचन क्षेत्र से राजाराम नोनाराम ने भी अपना नामांकन पत्र, रामजीभाई कलबी- रिटर्निंग अधिकारी(एसडीएम)रेवदर को पेश किया।
इस दौरान रमेश पुरोहित, दिनेश कुमार कोली, प्रभावती देवी जोशी, गणपत लाल जोशी, रमेश चौधरी, महेंद्र खंडेलवाल, कालूराम, राजाराम सहित कई समर्थक मौजूद थे।