मंडार। आज से अब दोपहर 12 बजे से सुबह 5 बजे तक अनावश्यक घूमने वाले लोग सुधर जाए। आज से महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा शुरू हो गया हैं। आपकी सुरक्षा के लिए ही एवं आमजन को जागरूक करने के लिए आज मंडार पुलिस,आरएसी एवं होमगार्ड के जवानों ने मंडार थानाधिकारी कमलेश गहलोत, नायब तहसीलदार मंडार, आर आई मंडार आसूराम के नेतृत्व में पुलिस थाना मंडार से फ्लैग मार्च शुरू किया जो कि बस स्टैंड, महालक्ष्मी मंदिर, मुख्य बाजार, महावीर अस्पताल, तीन रास्ता, पीथापुरा चौराया एवं बस स्टैंड होते हुए पुनः पुलिस थाना पहुंचा।
इस दौरान मंडार थानाधिकारी कमलेश गहलोत एवं उनकी टीम गांव के नागरिकों एवं व्यापारियों को मास्क का प्रयोग करने, दो गज की दूरी का पालन करने, अनावश्यक ना घूमने एवं मोटरसाइकिल आदि का अनावश्यक उपयोग नहीं करने की अपील कर रहे थे। उन्होंने व्यापारियों को समय पर दुकान बंद करने की भी हिदायत दी। अनावश्यक घूम रहे मोटरसाइकिल सवारों को भी हिदायत दी। इस दौरान मंडार पुलिस के जवान रणजीत सिंह गाड़ी में माइक से बार-बार व्यापारियों एवं आमजन को सतर्क एवं जागरूक करते दिखे। आमजन को चाहिए कि अनावश्यक नहीं घूमे एवं अनावश्यक मोटरसाइकिल, गाड़ी का प्रयोग नहीं करें। घर पर रहे, सुरक्षित रहें। पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए ही इस महामारी में गांव के हर मोड़ पर खड़ी हैं। खुद बचे, अपनों को बचाएं। पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करें। मास्क का प्रयोग करें, दो गज की दूरी का पालन करें।