मंडार। जब पूरे विश्व में कोरोना तबाही मचा रहा है, उस समय भी मंडार के युवा सरपंच परबतसिंह गांव की समस्याओ के समाधान के लिए निरंतर सक्रिय हैं।
वे गांव के लोगों को मास्क का अनिवार्य उपयोग करने, दो गज की दूरी का पालन करने एवं बार बार हाथ धोने की अपील करते दिख रहे हैं।
साथ ही गांव की कई मुख्य सीसी सड़को पर टूटी पड़ी नालियों की क्रॉसिंग को भी इस कोरोना काल में स्वयं मौके पर खड़े रहकर ठीक करवा रहे हैं। ताकि आमजन होने वाली तकलीफ से राहत पा सके। इसी कड़ी में महालक्ष्मी मंदिर के सामने से फखरी स्टोर जाने वाले मार्ग पर नाली क्रॉसिंग की बढ़िया मरम्मत करवाई गई। जिस पर ग्रामीणों ने राहत महसूस की।
इस क्रम में आज पूँछडिया हनुमान जी जाने वाले मार्ग पर, पादर रोड पर एवं गायत्री चौक से पिथापुरा चौराये पर जाने वाले मार्ग का भी ठेकेदार के साथ अवलोकन किया गया।
सरपंच परबतसिंह के अनुसार यहाँ की नालियों की क्रॉसिंग एवं गांव की समस्त टूटी नालियों को ठीक करवाने का कार्य जल्द पूरा किया जाएगा। वाक़ई युवा सरपंच परबतसिंह देवड़ा इस कोरोना काल में भी ग्रामीणों को जागरूक करने के साथ ही ग्राम विकास के कार्य में निरंतर प्रयास कर रहे हैं।
वही सरपंच परबतसिंह के अनुसार महालक्ष्मी मंदिर के पीछे क्षतिग्रस्त मूत्रालय को भी जल्द सुधारा जाएगा। ताकि व्यापारी बंधु एवं सब्जी बेचने वाली महिलाओ को परेशानी से राहत मिलेगी।