रेवदर-पादर। प्रधान का पद ओबीसी महिला का होने से ओबीसी महिलाओं का तो जैसे भाग्य जग गया हैं। पंचायत समिति चुनाव-2021 में वाक़ई भाजपा से उम्मीदवारों की लंबी लाईन लग रही हैं।
नामांकन पत्र भरनें के आज चौथें दिन मारोल-भेरूगढ़ (8) से भाजपा की संभावित उम्मीदवार के रूप में कमला कुमारी पुत्री नगाराम चौधरी ने अपना नामांकन पत्र रिटर्निंग अधिकारी रामजीभाई कलबी(एसडीएम) रेवदर को पेश किया।
इसी क्रम में पंचायत समिति रेवदर, चुनाव के नामांकन पत्र भरनें के आज चौथे दिन (4) से बादली देवी पत्नी वरदाराम कोली एवं मधु कुमारी पुत्री रूपाराम ने एवं निर्वाचन क्षेत्र (2) रोहुआ-पीथापुरा से पंखु देवी पत्नी नटवर लाल कोली ने तो वही निर्वाचन क्षेत्र संख्या (1) रायपुर-निम्बज से निरमा देवी ने भाजपा की संभावित उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र रामजीभाई कलबी-रिटर्निंग अधिकारी(एसडीएम) रेवदर को पेश किया।
इस दौरान वगताराम चौधरी पूर्व सरपंच वरमाण, नानजीराम देवासी पूर्व सरपंच पीथापुरा, गमनाराम चौधरी राजपुरा, नगाराम चौधरी, वरदाराम कोली, गणपत लाल जोशी, धीराराम देवासी, नानजीराम, गणपतसिंह निम्बोडा, मनरा राम चौधरी सोरड़ा, रूपाराम, भेरूगढ़ सरपंच माधाराम देवासी, रमेशचंद्र चौधरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष मंडार, विष्णु जोशी निम्बज, गोदाराम चौधरी, हरीश कुमार सहित कई भाजपा समर्थक मौजूद थे।