सिरोही। देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वालो के आदर्शो को युवा पीढी समझें तथा अपनी ऊर्जा का उपयोग राष्ट्र निर्माण में करें। शहादत का जज्बा देश व समाज के लिए कुछ करने की, कुछ कर गुजरने की क्षमता रखता है। जीवन में जन कल्याण के लिए त्याग एव बलिदान की आवश्यकता होती है। हम सभी को इतिहास के पन्नों को एक बार पुनः पढकर देश व समाज के जन कल्याण के लिए विचार करना चाहिए। आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत मंगलवार को शहीद दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय पर अहिंसा रैली निकाली गई। रैली के पुलिस सामुदायिक भवन पहुंचने के बाद 2 मिनट का मौन रखकर आजादी के अमर शहीदों को नमन किया गया।
शहीद भगतसिह, राजगुरू एवं सुखदेव के अच्छे वाक्यों को याद करते हुए अंहिसा रैली निकाली गई।
इस मौके पर जिला कलक्टर भगवती प्रसाद, जिला पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टांक, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक राजेन्द्र सांखला, अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम खौड, उपखंड अधिकारी हंसमुख कुमार , तहसीलदार निरजा कुमारी , मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अमरसिंह, सिरोही ब्लाॅक सह संयोजक जयंतीलाल माली ने शहीदों को नमन किया तथा भगतसिह, राजगुरू एवं सुखदेव सहित आजादी के सभी ज्ञात-अज्ञात अमर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने रैली मे शामिल हुए लोगों को बताया कि आज ही के दिन 23 मार्च 1931 में भगतसिंह, सुखदेव, राजगुरू को लाहौर जेल में फांसी दी गई थी। देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वालो के आदर्शो को युवा पीढी समझें तथा अपनी उर्जा का उपयोग राष्ट्र निर्माण में करें। शहादत का जज्बा देश व समाज के लिए कुछ करने की, कुछ कर गुजरने की क्षमता रखता है। जीवन में जन कल्याण के लिए त्याग एव बलिदान की आवश्यकता होती है। हम सभी को इतिहास के पन्नों को एक बार पुनः पढकर देश व समाज के जन कल्याण के लिए विचार करना चाहिए।
महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक राजेन्द्र सांखला ने शहीदों की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महात्मा गांधी की 150 वीं जयन्ती वर्ष एव देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने तक राज्य सरकार के निर्देशानुसार 75 कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे इसी शृंखला में आज इन अमर शहीदों की याद में अंहिसा यात्रा निकाली गई। इन अमर शहीदों ने अपनी जान की प्रवाह किए बिना देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर किया था। ऐसे महान देश भक्तो के प्रति आम जन के मन में कृतज्ञता का भाव पैदा करने व युवा जन में देश के प्रति असीम प्रेम की भावना जगाने हेतु ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहें है। उन्होंने कहा कि आज हम आजाद देश के वासी है, तो इन्ही शहीदो की बदौलत है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत महोदय की सोच है कि युवा पीढी व आमजन इन शहीदो को स्मरण करें एवं इनके मार्ग पर चले।
इस मौके पर राजकीय महाविद्यालय के अतुल भाटिया ने भी उद्बोधन प्रस्तुत कर शहीदों द्वारा दिए बलिदान और आजादी के इतिहास के बारे मे विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर महात्मा गांधी विद्यालय की बालिकाओ द्वारा देश भक्ति का गीत प्रस्तुत किया गया एव जिला शिक्षाधिकारी श्रीमती गंगा कलावंत द्वारा देश भक्ति नज्म प्रस्तुत की गई। मंच का संचालन वरिष्ठ शिक्षक दिलीप शर्मा ने किया।
अहिंसा यात्रा का प्रारभ अहिंसा सर्कल से होते हुए तीन बत्ती चौराहा तथा पुलिस लाईन सामुदायिक भवन तक किया गया। इस यात्रा में विभिन्न स्कूल के स्कूली बच्चों, शिक्षक, पुलिस, स्काउट गाईड व आमजन ने भाग लिया।