![](https://gaonvokasangi.com/wp-content/uploads/2021/02/Mavaram-Bhat-1-1024x768.jpeg)
मंडार। कस्बे के रेवदर हाईवे रोड पर पुलिस थाने के सामने संचालित ग्राम सेवा सहकारी समिति व्यवस्थापक के पद पर मावा राम भाट द्वारा पदभार ग्रहण करने पर ग्राम सेवा सहकारी समिति के सदस्य, सामाजिक कार्यकर्ता मफतलाल बुनकर एवं ग्रामीणों ने ग्राम सेवा सहकारी समिति कार्यालय पहुंचकर कार्यभार संभालने वाले व्यवस्थापक मावाराम भाट का माला पहना कर सम्मान किया।
![](https://gaonvokasangi.com/wp-content/uploads/2021/02/Mavaram-Bhat-edited.jpeg)
साथ ही ग्राम सेवा सहकारी समिति के सदस्य मफतलाल बुनकर ने बताया कि मावा राम के व्यवस्थापक के पद पर कार्य ग्रहण करने पर आमजन को सुविधा का लाभ मिलेगा वहीं सरकार की जनकल्याणकारी योजना से सभी लोग लाभान्वित होंगे।
इस अवसर पर ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष छगनलाल राणा, कृष्ण लाल जोशी, जयंतीलाल भाट, परेश पंचाल, शांतिलाल पुरोहित, कंप्यूटर सहायक हितेश पंचाल, जयंती लाल मेघवाल, तलकाराम, पूर्व वार्ड पंच हीराराम चौधरी समेत कई ग्राम सेवा सहकारी समिति के सदस्य व ग्रामीणों ने व्यवस्थापक, अध्यक्ष एवं सहायक का माला पहनाकर स्वागत किया।