मंडार। किसान कभी भी आंदोलन नहीं करना चाहता हैं। लेकिन जब-जब शासन-प्रशासन ने धरतीपुत्रों की समस्याओं पर गौर नहीं फरमाया और काश्तकारों की उन मुख्य समस्याओं का समाधान नहीं करता हैं। तब परेशान और मजबूर होकर किसान आंदोलन की राह पकड़ता हैं।
भारतीय किसान संघ द्वारा आज मंडार उपतहसील कार्यालय में मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम उपतहसीलदार मंडार को एक ज्ञापन सौंपा। भारतीय किसान संघ तहसील अध्यक्ष मंडार मावाराम चौधरी ने बताया कि उन्होंने ज्ञापन में राजस्थान सरकार से मांग की है कि कृषि विद्युत बिलों में से सब्सिडी के 833 घटाकर ही किसानों को बिल प्रदान किए जाए। उन्होंने राजस्थान कृषि उपज मंडी अधिनियम में भी सुधार करने की मांग रखी। उन्होंने न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम पर बिक्री और खरीदी करने वाले पर भी सख्त कार्रवाई की बात कही साथ ही किसानों को आर्थिक राहत प्रदान करने की मांग रखी।
भारतीय किसान संघ ने सरकार से प्रत्येक तहसील एवं उपतहसील मुख्यालय पर कृषि उपज मंडी खोलने की मांग की। उन्होंने ज्ञापन में पटवारियों के रिक्त पदों को जल्द भरने की मांग की। ताकि किसानों को परेशानी नहीं हो। इस समेत विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय किसान संघ ने ज्ञापन सौंपा। इस दौरान केहरा भाई पुरोहित, प्रताप भाई पुरोहित सहित कई किसान मौजूद थे।