मंडार। एडवोकेट श्रीमान गोवर्धनसिंह राजस्थान हाई कोर्ट जयपुर की प्रेरणा से गांवों का संगी न्यूज़ सम्पादक गोविन्द कुमार एवं टीम द्वारा उपतहसील कार्यालय मंडार में आज ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में राजस्थान सरकार से मांग की है कि वह अभी आयोजित होने वाली एसआई(सब इंस्पेक्टर) की भर्ती परीक्षा में युवाओं को आयु सीमा में शिथिलन प्रदान करें। ताकि योग्य, उच्चतम योग्यता वाले युवा भी लाभ प्राप्त कर सकें।
इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता मफतलाल बुनकर, सेवानिवृत्त बाबूजी अशोक कुमार चौवटिया सहित कई जागरूक नागरिक मौजूद थे।