जीरावल। रेवदर तहसील के कई गांवों को दूसरे गांव, ग्राम पंचायत एवं मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए नई सड़क की मंजूरी दिलाने हेतु कांग्रेस के जागरूक कार्यकर्ताओं ने प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया को ज्ञापन सौंपा।
यूथ कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मानाराम चौधरी के नेतृत्व में फिरोज खान, रावताराम चौधरी, हेमाराम देवासी जीरावल ने ज्ञापन में बताया कि रेवदर ब्लॉक के जो गांव अभी तक आपस में सड़क से नहीं जुड़े हैं। उनमें (1) सोरडा से लेकर गुजरात बॉर्डर भाडौत्रा तक की सड़क, (2) सोरडा से सोनानी तक की सड़क, (3) नीमतलाई से मुख्य सड़क बड़गांव-रानीवाड़ा रोड (वाछोल) तक की सड़क, (4) सोनानी से सुलीवा तक की सड़क, (5) राजपुरा से रोहुआ (ग्राम पंचायत मुख्यालय) तक की सड़क को जोड़ने को लेकर मंत्री जी को ज्ञापन सौंपा।
साथ ही उन्होंने साल 2017 में हुई अतिवृष्टि में जो डामरीकरण सड़कें टुट चुकी है उनमें से बांट से जुजापुरा माटासन सड़क, सोरडा से जालोर जिला बोर्डर तक सड़क, नीमतलाई से रायपुर तक सड़क, मंडार से गुंदवाड़ा तक सड़क, मगरीवाडा से धनपुरा तक सड़क, नीमतलाई से रायपुर के बीच रपट बनवाने हेतु एवं इन सभी गांवों की सड़कों का डामरीकरण किया जाए।
सभी जागरूक कार्यकर्ताओ ने इन मुद्दों को लेकर भी प्रभारी मंत्री को ज्ञापन सौंपा। जिस पर उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही पीडब्ल्यूडी विभाग को अवगत कराया जाएगा ताकि जनता को समस्या से निजात मिल सके। इस दौरान यूथ कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मानाराम चौधरी के साथ, आईटी सेल के जिला उपाध्यक्ष फिरोज सोरडा, रावता राम चौधरी हेमाराम देवासी जीरावल मौजूद थे। साथ ही सभी कार्यकर्ताओं ने जीरावल आगमन पर मंत्री जी का माला पहनाकर स्वागत किया गया।