मंडार / गांवो का संगी
कस्बे से लगभग तीन किमी दूर गुंदवाड़ा ग्राम पंचायत के भीलड़ा खेड़ा गांव में विधायक जगसीराम कोली ने आज ग्रामीणों के बीच बैठकर की जनसुनवाई। विधायक ने ग्रामीणों से उनकी खेती-बाड़ी,बच्चों की शिक्षा आदि के साथ साथ समस्याओं को भी सुना।
आज विधायक कोली ने विधायक फण्ड से बनने वाली सीसी सड़क का भी शिलान्यास किया। भीलड़ा खेड़ा गांव के सभी ग्रामीणों ने विधायक जगसीराम कोली का एवं सरपंच गुंदवाड़ा वगताराम चौधरी का उत्साह के साथ फूलमाला और साफा पहनाकर स्वागत किया। आयोजित जनसुनवाई और सीसी सड़क शिलान्यास कार्यक्रम में विधायक कोली ने ग्रामीणों को भारत सरकार द्वारा किए जा रहे जनकल्याण के कार्यो, कोरोना वैक्सीन और अयोध्या नगरी में बनने वाले भगवान श्री राम जी के मंदिर के निर्माण कार्य हेतु चल रहे जन जन के सहयोग पर प्रकाश डाला। उन्होंने भगवान श्री रामजी के मंदिर निर्माण कार्य में तन मन और धन से अपनी ओर से यथाशक्ति अर्पण की अपील भी की। ग्रामीणों ने विधायक जगसीराम कोली से भीलड़ा खेड़ा में उपस्वास्थ्य केंद्र खुलवाने की मांग भी रखी। विधायक ने भीलड़ा खेड़ा के ग्रामीणों को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया।
कार्यक्रम के शुरुआत में सरपंच वगताराम चौधरी ने विधायक जगसीराम कोली द्वारा ग्राम पंचायत गुंदवाड़ा में विधायक फण्ड से किये जा रहे कार्य और सहयोग के लिए सम्पूर्ण ग्राम पंचायत गुंदवाड़ा की ओर से आभार व्यक्त किया। सरपंच ने ग्रामीणों को बताया कि विधायक महोदय जगसीराम कोली और ग्राम पंचायत गुंदवाड़ा के प्रयासों से आज मंडार से भीलड़ा खेड़ा सड़क का नवीनीकरण कार्य प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत स्वीकृत हुआ हैं। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत गुंदवाड़ा ग्राम पंचायत में भीलड़ा खेड़ा गांव चयनित हुआ है जिसमे करीब बीस लाख रुपये के कार्य होंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि गुंदवाड़ा में पशु चिकित्सा उपकेंद्र का भी जल्द भवन बन जायेगा, ग्राम पंचायत गुंदवाड़ा जल्द ही इसके लिए पट्टा जारी कर देगी। ताकि भविष्य में किसानों को उनके पशुओं के ईलाज के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। आयोजित कार्यक्रम में कैलाश जोशी रेवदर,पूर्व सरपंच गुंदवाड़ा भरत भाई कोली जैसाराम कोली भीलड़ा खेड़ा, हकमा राम कोली, भाणा राम कीर माली, शांतिलाल कोली, विक्रम सिंह मंडार, रावताराम, सोमाराम, दिनेश कोली एवं ग्राम विकास अधिकारी रतन सिंह देवड़ा ,हितेश जैन, शब्बीर भाटी सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।