मोहब्बत नगर-शिवगंज। रविवार को मोहब्बत नगर सरपंच अर्जुन सिंह तंवर के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विधायक संयम लोढ़ा के आवास शिवगंज जाकर मोहब्बत नगर में उप स्वास्थ्य केंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत करवाने पर विधायक संयम लोढ़ा का माला और साफा पहनाकर स्वागत किया।
उन्होंने विधायक लोढ़ा का स्वागत कर विधायक लोढ़ा का आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। सरपंच तंवर ने बताया की इस दौरान विधायक ने ग्रामीणो को आश्वासन देते हुए कहा की मोहब्बत नगर गांव समेत विधानसभा क्षेत्र व जिले के विकास मे कोई कमी आने नही दूंगा।
इस दरम्यान सरपंच अर्जुनसिंह तंवर, उपसरपंच महावीरसिंह देवल, वार्ड पंच अमरसिंह, चौथाराम मेघवाल, जीतु कुमार एवं ग्रामीण तोलाराम घांची, वागाराम राव, पीरसिंह, हितेंद्रसिंह, पूनम रावल प्रवीण हरिजन, जितु हरिजन, कैलाश कलावंत, प्रवीण कलावंत समेत गांव के कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
हमारें विशेष संवाददाता सुरेश पुरोहित जुगनू की खास रिपोर्ट।