कालन्द्री। वराल-डोडूआ की करीब तीन किलोमीटर डामर सड़क 120 लाख रूपये की लागत से स्वीकृत करवाने पर गुरूवार को निकट के वराल गांव मे स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रांगण मे विधायक संयम लोढ़ा हेतु नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।
इस दौरान माला साफा व स्मृति चिह्न द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान विधायक संयम लोढ़ा ने कहा की क्षेत्र का विकास करना ही मेरा प्रमुख लक्ष्य है और क्षेत्र के विकास मे कोई कमी आने नही दूंगा। साथ ही लोगों को बताया की मैं क्षेत्र की जनता के लिए दिन-रात और चौबीसों घण्टे तत्पर हूँ।
इस दौरान समाजसेवी भवानीसिंह देवड़ा, भगवतसिंह देवड़ा, वार्ड पंच अरविंद चारण आदि ने भी विचार व्यक्त किए।
आयोजित कार्यक्रम में सरपंच श्रीमती गिरजा कंवर, उपसरपंच घनश्यामसिंह देवडा, ब्लॉक अध्यक्ष किशोर पुरोहित, प्रधानाचार्य सोनू मिस्री आदि का आतिथ्य रहा।
इस दौरान प्रधानाध्यापक तलकाराम मेघवाल, समाजसेवी जगदीश माली वराल, अचलदान चारण, ओटाराम माली, सरूपाराम माली, रमेश माली, मुपाराम, खीमाराम, लीलाराम मेघवाल, हीदाराम प्रजापत, पोसाराम देवासी, हंसाराम भील, हीमाराम भील जीवनदान कुन्दनसिह चारण हीमाराम भील, भूबाराम मेघवाल आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
समारोह में मंच संचालन प्रसिद्ध उद्घोषक सुरेश पुरोहित जुगनू वलदरा ने किया। गांव के युवा मंडल की और से भी विधायक का फूलों की एक बड़ी माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान किशोरसिंह देवड़ा, ईश्वर पुरोहित, गिरीश देवासी, खीमसिंह, जब्बरसिंह आदि भी मौजूद रहे।
कालंद्री से हमारे विशेष संवाददाता सुरेश कुमार पुरोहित’ जुगनू’ की खास रिपोर्ट।