शिवगंज। प्रदेश के प्रभारी मंत्री एवं खनन एवं गौपालन मंत्री प्रमोद जैन ‘‘भाया’’ एवं सिरोही-शिवगंज विधायक संयम लोढा के कर कमलों द्वारा आज सांय पैवेलियन पार्किग शिवगंज में फ्री वाईफाई सेवा का फीता काटकर एवं बटन दबाकर लोकार्पण किया गया।
इस मौके पर प्रदेश के प्रभारी मंत्री एवं खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन ‘‘भाया’’ ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक संयम लोढ़ा की पहल पर हाॅट स्पाॅट जोन बनाया गया है, इससे ग्रामीणों को इसका फायदा होगा। उन्होंने संयम लोढा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने चिकित्सा, शिक्षा, पेयजल व अन्य क्षेत्रों में कई कार्य किए है। उन्होने ई-लाइब्रेरी खोलने का निर्णय लिया है यह भी सर्वोपरी हैं। इससे अध्ययनरत छात्र-छात्राओं व ग्रामीणों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होने कहा कि आज का युग प्रतिस्पर्धा का है और शिक्षा के महत्व को सभी जानते है। इस मौके पर कई वर्ष पुरानी गौशाला के लिए श्रीजी साडी जीतु जी राव उनके भाई श्रवणसिंह की ओर से 51 हजार रूपए का चैक दिया गया। उसकी सराहना करते हुए कहा कि यह जीव दया का कार्य है।
सिरोही-शिवगंज विधायक संयम लोढा ने कहा कि आज फ्री वाईफाई सेवा का शुभांरभ हो गया है। अब विशेषकर काॅलेज व सीनियर सैंकडरी स्कूल के विद्यार्थियों को मोबाईल की नेट सुविधा मिल सकेगी। इस फ्री वाईफाई सेवा का सबसे ज्यादा फायदा शहर के विद्यार्थियों को होगा। काॅलेज व स्कूल स्टूडेंट स्टडी मेटेरियल आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि सिरोही-शिवगंज में ई-लाइब्रेरी के लिए स्थान चयन के लिए प्रशासन को पत्र लिखा है। इस आधुनिक युग के साथ चलना चाहिए।
उन्होंने विकास कार्यो की जानकारी दी एवं कहा कि माननीय मुख्यमंत्री ने कई जन कल्याणकारी कदम उठाए है, जिसका सीधा लाभ आमजन को मिल रहा है और मिलता रहेगा। उन्होंने मंत्री महोदय का भी आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि इस क्षेत्र के लिए सडक, शिक्षा एवं अन्य कार्यो में पूर्ण सहयोग दिया है। उन्होंने कहा कि आदिवासी क्षेत्रो में रहवासी जनों को टीएसपी क्षेत्र का लाभ मिले, ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए। उन्होंने इस फ्री वाई फाई जोन की भी जानकारी दी।
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने कहा कि बडे-बडे क्षेत्रो में ही वाई फाई जोन होता है, यह सौभाग्य की बात है कि शिवगंज क्षेत्र में फ्री वाई फाई जोन बना है। इससे आमजन लाभांवित होगा। शिवगंज नगर पालिकाध्यक्ष वजींगराम घांची ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टांक, अति. जिला कलक्टर गितेश श्रीमालवीय, उपखंड अधिकारी भागीरथ, उपाध्यक्ष श्रीमती चम्पादेवी, अधिशाषी अधिकारी नीलकमलसिंह, पूर्व जिला प्रमुख अन्नाराम बोराणा, पार्षदगण, कार्यकर्ता एवं आमजन मौजूद रहें।