सिरोही। ज़िले के 25 से ज्यादा पुलिसकर्मी, पुलिस थाने आदि में आमजन की सेवा नहीं, शराब तस्करी का काम करते हैं। सिरोही-शिवगंज विधायक संयम लोढ़ा ने आज बेबाक एवं सटीक प्रहार किया, भ्रष्ट सिस्टम पर।
गौरतलब है कि आबू पिंडवाड़ा विधायक समाराम गरासिया के एक ट्वीट,एस पी साहब! आखिर यह लाइन शब्द है क्या? के बाद पिछले दिनों आबकारी विभाग की स्पेशियल टीम ने भारजा के पास भुजेला में हरियाणा निर्मित शराब की अवैध खेप को पकड़ा था। उनके दो दिन बाद सिरोही जिले की पुलिस ने भी अवैध रूप से शराब परिवहन करते एक कंटेनर पकड़ा था, जिसमे हरियाणा निर्मित शराब भरी हुई थी।
जैसे आरोप लग रहा है कि यह सभी कारोबार सिरोही पुलिस के संरक्षण से हो रहा था। इस मामलें पर आज विधायक संयम लोढ़ा ने चुप्पी तोड़ते हुए सर्किट हाउस में एक प्रेस वार्ता आयोजित की।
विधायक लोढ़ा ने आज बेबाक तरीक़े से अपनी बात की, उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि-पुलिस मुख्यालय में आपराधिक पुलिस अधिकारियों की गहरी जड़े है। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में फर्जी तरीक़े से, पेपर लीक कर, ब्लूटूथ से नकल कर सफलता प्राप्त करने वाले लोग जब सिस्टम में आ जाते हैं। तब ये लोग ही आपराधिक गतिविधियों में सहयोग करने में शामिल हो जाते हैं।
यह तस्करी का सब सिस्टम नियोजित है, यह हरियाणा निर्मित शराब, नागौर से जोधपुर, पाली होते सिरोही और फिर गुजरात जाती हैं। यह बिना आबकारी एवं पुलिस संरक्षण के सम्भव नहीं। उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी कैंसर हैं।
विधायक संयम लोढ़ा ने मीडिया को दिया धन्यवाद उन्होंने कहा कि आप मीडियाकर्मी इस मुद्दे पर समाज का ध्यान आकृष्ट कर रहे है इसके लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं।
उन्होंने कहा कि हमने तो इस मामलें को कई बार विधानसभा में भी उठाया था। मगर आबकारी विभाग ने तो बस ज्यादा से ज्यादा शराब बेचने का मन बना लिया हैं। उन्होंने एमपी, महाराष्ट्र की सरकार के साथ राजस्थान सरकार पर सीधा निशाना साधा की इन सरकारों का ज्यादा से ज्यादा प्रयास रहता है कि गुजरात में हमारी शराब बिके।