कालन्द्री। सिरोही-शिवगंज विधायक संयम लोढ़ा ने सिलदर, मेरमाण्डवाडा, हालीवाडा, मडिया, जैला, सरतरा, कालन्द्री समेत दर्जन भर गांवों में जनसम्पर्क कर पंचायतीराज चुनाव के अन्तर्गत कांग्रेस के जिला परिषद व पंचायत समिति प्रत्याशी के पक्ष मे मतदान करने की अपील की।
इस दौरान उनका कई जगह स्वागत किया गया, साथ ही विधायक को जगह-जगह जन समर्थन भी मिला।
इस दौरान जिला-परिषद वार्ड नंबर पांच के कांग्रेस उम्मीदवार जगदीश पुरोहित नून, मेरमाण्डवाडा सरपंच गुमानसिंह देवड़ा, पूर्व प्रधान नितिराजसिंह, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष हेमलता शर्मा, सिरोही नगरपरिषद चेयरमैन महेन्द्र मेवाड़ा, ब्लॉक अध्यक्ष किशोर पुरोहित, शिवलाल घांची, छोगालाल मेघवाल, नरेन्द्र मेवाडा, हालीवाडा सरपंच शांतिलाल पुरोहित, ईश्वर पुरोहित, भरत सिलदर, हीरालाल सिलदर समेत कई कार्यकर्ताओ के साथ सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।