गांवों का संगी/जयपुर। इस कोरोना काल और लॉक डाउन में अब एक अच्छी खबर भी आ रही हैं।
परसों यानी 2 जून से छोटे-मोटे धंधे चलाने वाले थड़ी, रेहड़ी वाले अन्य बाकी दुकानदारों को भी मिलेगी राहत।
राजस्थान सरकार ने कोरोना गाइडलाइंस की सख्त पालना के साथ, इन गतिविधियों को अनुमत किया हैं।
व्यापारी कोरोना गाइडलाइंस का पालन जरूर करें।