रेवदर। कस्बें में जीरावल चार रास्ता पर स्थित शांति भारत गैस, रेवदर में आज सिरोही जिले के भारत गैस के उन उपभोक्ताओं जिन्होंने जुलाई अगस्त माह में दो या दो से अधिक रिफिल ली उनका बम्पर मानसून धमाका ऑफर का ड्रा रेवदर सरपंच अजबा राम चौधरी के हाथों निकाला गया।
इस दौरान ड्रा में प्रथम पुरस्कार में एक सैमसंग एलईड़ी टीवी, द्वितीय पुरस्कार में दो प्रेशर कुकर व तृतीय पुरस्कार में दस हॉट टिफ़िन उपभोक्ताओं को वितरित किये गए।
इस अवसर पर एजेंसी संचालक शशिकांत रतनानी व मैनेजर रमेश कुमार द्वारा ग्राहकों को गैस के सुरक्षित उपयोग के बारे में जानकारी दी गयी।
इस दौरान सिरोही जिले के अन्य भारत गैस वितरक चिमनलाल माली, मनोज परमार, गोविन्द मीणा एवं ग्रामीण छतर सिंह,लाला राम,सोना राम, मुकेश कुमार आदि उपस्थित रहे।