मंडार। नवजात शिशु को जन्म के 1 घंटे के अंदर मां का पीला गाढ़ा दूध अवश्य पिलाना चाहिए। इस संबंध में उन्हें प्रोजेक्टर के माध्यम से समझाया गया।

आज क़स्बे में आयोजित सेक्टर बैठक में विश्व स्तनपान सप्ताह कार्यक्रम पर जागरूकता का संदेश दिया।
आंगनवाड़ी केंद्र मंडार बी पर मासिक सेक्टर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट फॉर मदर एंड चाइल्ड संस्था से प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर प्रवीण कुमार विश्नोई द्वारा ग्रोथ चार्ट भरने के बारे में सभी आंगनवाड़ी को समझाया गया साथ ही विश्व स्तनपान सप्ताह कार्यक्रम के तहत स्तनपान को लेकर समाज में फैली भ्रांतियां एवं अंधविश्वास को लेकर उन्हें जागरूक किया गया।

उन्होंने विश्व स्तनपान सप्ताह को अपने-अपने केंद्र पर मनाने हेतु कहा साथ ही उन्होंने बताया कि नवजात शिशु को जन्म के 1 घंटे के अंदर मां का पीला गाढ़ा दूध अवश्य पिलाना चाहिए। इस संबंध में उन्हें प्रोजेक्टर के माध्यम से समझाया गया।
बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग से संजय कुमार द्वारा मासिक प्रगति रिपोर्ट एवं कुपोषित एवम् अति कुपोषित बच्चों के अपडेट सहित पोषण ट्रैकर एवं अन्य जानकारी को बताया एवं समझाया गया।

आज आयोजित बैठक में मंडार सेक्टर की कई आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं आशा सहयोगिनियों ने भाग लिया।