रेवदर। विधानसभा रेवदर के मोयला समाज की स्नेह मिलन मीटिंग का आयोजन आज रेवदर में किया गया। समाज में कुछ गलत रस्मो रिवाज को लेकर मंथन किया गया कि यह जो रस्में रिवाज है जिसके कारण समाज गलत दिशा में जा रहा है उसको बंद किया जाए। साथ ही समाज में किस प्रकार से सुधार लाया जाए शिक्षा को लेकर भी इस तरह बच्चों के भविष्य को सुधार लाने के लिए काम किया जाए। अभी जो मौजूदा कोरोनावायरस को लेकर महामारी चल रही है। इसको लेकर भी समाज में अपील की गई कि कोराना वैक्सीन सभी अपने अपने गांवों में जाकर कोराना वैक्सीन जरूर लगवाएं ताकि इस बीमारी से हम सब निजात पा सके।
मुख्यमंत्री द्वारा जो चिरंजीवी चिकित्सा स्वास्थ्य संबंधित बीमा योजना शुरू की गई है उसका लाभ भी लेने के लिए समाज के सभी बंधुओं से अपील की गई है कि सभी ज्यादा से ज्यादा इस योजना का लाभ लें। समाज में लगातार मीटिंग करने का एक ही निर्णय है कि समाज में अभी तक विकास की बहुत जरूरत है इसके लिए सभी युवाओं ने बीड़ा उठाया है कि वरिष्ठ जनों का साथ लेकर समाज में बदलाव लाने के लिए हम सब एकजुट होकर काम करेंगे। ताकि हमारी जो गलत रस्मो रिवाज समाज में चल रही है उसको हम बंद करें और हमारे बच्चों के भविष्य को लेकर हम किस तरह आगे काम कर सकते हैं। उसको लेकर भी मंथन किया गया। आज मीटिंग में फजल मोहम्मद मंडार, फिरोज सोरडा, नैनजी दौलपुरा, इब्राहिम खान रेवदर, मसरू खां मीठन, खाजू खान सोरडा, असकर खान, बसीर, हबीब खान, शैरु खां, याकुब खां, शरीफ खा, फिरोज, समेत सैकड़ों कि संख्या में मोयला समाजबंधुओं ने अपनी भागीदारी निभाई।