सिरोही। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद से सांसद देवजी पटेल ने जिले में सुचारू पेयजल व्यवस्था करने, भाजपा कार्यकर्ताओं पर हुए मुकदमे वापस लेने, कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के संबंध में एवं जिले में शराब तस्करी की घटनाओं की विस्तृत जांच उच्चाधिकारियों से करवाने पर चर्चा की।
आज कलक्टर कार्यालय में सांसद देवजी पटेल के साथ आबू पिंडवाड़ा विधायक समाराम गरासिया, रेवदर-आबूरोड जगसीराम कोली भी मौजूद थे।
उन्होंने जिला कलक्टर भगवती प्रसाद, एडीएम गीतेश श्री मालवीय, मुख्य कार्यकारी अधिकारी भागीरथ विश्नोई से मुलाकात कर कोरोना संक्रमण काल के दौरान सराहनीय कार्य करने के लिए जिले के सभी डॉक्टरों, नर्सिंग कर्मियों सहित कोरोना योद्धाओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।
वहीं जिले में सुचारू पेयजल व्यवस्था करने,भाजपा कार्यकर्ताओं पर हुए मुकदमे वापस लेने व कोरोना की तीसरी लहर से बचाव एवं जिले में शराब तस्करी की घटनाओं की विस्तृत जांच उच्चाधिकारियों से करवाने पर चर्चा की।
इस दौरान रेवदर विधायक जगसीराम कोली, पिण्डवाडा विधायक समाराम गरासिया, जिला उपाध्यक्ष नारायण देवासी, मण्डल अध्यक्ष लोकेश खण्डेलवाल, गोपाल माली आदि उपस्थित थे।
मंडार में बस स्टैंड पर गाड़ी रोकर सांसद ने कार्यकर्त्ताओ के जाने हालचाल
सांसद देवजी पटेल आज सुबह जब सिरोही जा रहे थे, तब मंडार बस स्टैंड पर उन्होंने अपनी गाड़ी रोकर वहां खड़े भाजपा कार्यकर्ताओं का एवं उनके परिवार का हाल चाल जाना।
सांसद ने उन्हें इस कोरोना काल में विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी साथ ही मास्क का नियमित उपयोग करने, वैक्सीन प्राप्त करने की बात भी कही।