सिरोही। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद के निर्देशानुसार जिला अस्पताल सिरोही के वार्डो मे भर्ती मरीजो के लिए संगीत और योग सेंटर बनाया गया है। जिसको सैंट्रल माईक सिस्टम से जोडकर मोटिवेशनल स्पीच दी जा रही है। वार्डो में भर्ती मरीजो के मानसिक तनाव ना रहें, इसके लिए सभी वार्डो में मानसिक मन की शांति के लिए धुन चलाई जा रही है।
अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम खौड ने बताया कि आयुर्वेदिक विभाग के डाॅक्टर राजीव रोचन द्वारा कोरोना बीमारी मे काम आने वाली औषधी एवं काढा घर पर बनाने की विधि बताई गई एवं उनके द्वारा योग एवं प्राणायामक के बारें में भी बताया गया । मनोरोग विशेषज्ञ जय प्रकाश कुमावत प्रतिदिन मरीजों मे बीमारी को लेकर व्याप्त डर एवं मानसिक तनाव की वजह से होने वाले मानसिक रोगो से बचने के लिए काउसलिंग भी की जा रही है।